राजस्थान : रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन टी-60 एक शावक के साथ आई नजर - बाघिन टी-60 एक शावक के साथ आई नजर
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाईमाधोपुर. रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार को शाम की पारी में बाघिन टी-60 एक शावक के साथ दिखाई दी है. जोन दो के गांद्रा (गांधारी देह) वन क्षेत्र में बाघिन को शावक के साथ वनकर्मियों एवं पर्यटकों ने देखा है. बाघिन को लगभग दो-ढाई माह के शावक के साथ देख सैलानी और वनकर्मी गदगद हो गए. बाघिन को नर बाघ टी-57 के साथ जोड़ा बनाकर विचरण करते देखा गया था. बाघिन तीसरी बार मां बनी है. बाघिन और उसके शावक की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.