केरल में त्रिशूर पूरम का आगाज, सजे-धजे हाथियों को देखने पहुंचे हजारों लोग - त्रिशूर पूरम का आगाज
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल में 36 घंटे चलने वाले विश्व प्रसिद्ध मंदिर उत्सव त्रिशूर पूरम की आज भव्यता के साथ औपचारिक शुरुआत हुई. केरल के प्रसिद्ध टस्कर थेचिक्कोट्टकावु रामचंद्रन वडक्कुमनाथन मंदिर के औपचारिक जुलूस मदाथिल वरवु के दौरान थिडम्बू को ले गया. दक्षिण में गजसम्राट रामचंद्रन को देखने के लिए हजारों लोग इंतजार कर रहे थे, पूरम की शुरुआत पंचवाद्यम (पांच वाद्ययंत्रों की ताल) से हुई. इस वर्ष दस मंदिर इसमें भाग ले रहे हैं. थेकिंकाडु मैदानम में कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे पास के मंदिरों से खटका पूरांगल उर्फ सहायक पूरम जुलूस के साथ शुरू हुए. एलानजिथारा मेलम, प्रसिद्ध मदथिल वरवु, कुदामतम और थेकोटिराकम जैसे सभी रंगारंग समारोह किए जा रहे हैं. चेम्पाडा मेलम और इलंजिथारा मेलम के बाद, प्रमेक्कवु और तिरुवंबदी समूह पश्चिमी द्वार के माध्यम से वडक्कुमनाथन मंदिर में प्रवेश करेंगे और मंदिर के सामने आमने-सामने इकट्ठा होने के लिए थेक्कोटिराक्कम (दक्षिणी द्वार) से बाहर आएंगे. कुदामट्टम समारोह का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से सजे दो समूहों के बीच जमा होंगे, जिसमें सजे-धजे हाथियों पर रंग-बिरंगी छतरियां प्रदर्शित की जाएंगी. कल सुबह तीन बजे प्रसिद्ध पूरम आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा. त्रिशूर पूरम सोमवार (1 मई) दोपहर को समाप्त होगा.