असम के गुवाहाटी में उल्फा (आई) के तीन उग्रवादी गिरफ्तार - Three militants of ULFA I arrested
🎬 Watch Now: Feature Video
By PTI
Published : Dec 20, 2023, 7:16 AM IST
असम के तीन प्रमुख शहरों में हाल ही में हुए विस्फोटों के सिलसिले में गुवाहाटी में एक घर से उल्फा (आई) के तीन संदिग्ध उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी. पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात शहर के पांडु इलाके में एक घर पर छापा मारा और एक शख्स को पकड़ा, जिसकी पहचान असीम अधिकारी के रूप में हुई. असीम प्रतिबंधित संगठन के लिए कथित तौर पर कैडरों की भर्ती में शामिल था. असीम से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसी इलाके से दो और लोगों को पकड़ा. उनके कब्जे से एक पिस्तौल और कुछ कारतूस जब्त किए. गौरतलब है कि तिनसुकिया, शिवसागर और जोरहाट में सुरक्षा प्रतिष्ठानों के पास हाल ही में हुए विस्फोटों के बाद राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडीपेंडेंट) ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि ये विस्फोट राज्य के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के 'अहंकार' के जवाब में किए गए थे. उल्फा (आई) का कहना है कि पुलिस महानिदेशक 'संगठन की मांग को लॉ एंड ऑर्डर की समस्या के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं न कि राजनैतिक मुद्दे के रूप में.