Sai Baba: साईं बाबा के शिरडी में तीन दिवसीय रामनवमी उत्सव आज से शुरू - रामनवमी पर्व और पालकी का आपस में गहरा संबंध
🎬 Watch Now: Feature Video
अहमदनगर: आज सुबह-सुबह साईंबाबा की काकड़ आरती के साथ उत्सव की शुरुआत हुई. परंपरा के अनुसार साईं मंदिर से साईं प्रतिमा, वीणा और पोथी की शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर संस्थान के तदर्थ समिति के सदस्य एवं जिलाधिकारी सिद्धाराम सलीमठ, वीणा के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जाधव, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आकाश किस्वे एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय जोरी मौजूद रहे.
बारात के द्वारकामाई पहुंचने के बाद यहां लगातार साइचरित्र का पाठ शुरू किया गया. इस अवसर पर तदर्थ समिति सदस्य एवं जिलाधिकारी सिद्धाराम सलीमठ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीनाक्षी सलीमठ द्वारा प्रथम अध्याय का वाचन किया गया. यह पारायण कल सुबह तक जारी रहेगा.
चूंकि कल रामनवमी का मुख्य दिन है, देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्सव के लिए पालकियों में पैदल शिरडी में प्रवेश कर रहे हैं. चूंकि रामनवमी पर्व और पालकी का आपस में गहरा संबंध है, इसलिए इस उत्सव के लिए विशेष रूप से मुंबई से बड़ी संख्या में पालकी पहुंचते हैं. एक भक्त पन्द्रह दिन की पैदल यात्रा कर शिरडी पहुँचने को आतुर है. 112 साल की परंपरा वाले इस पर्व को आज भी उसी उत्साह से मनाया जाता है.