ओडिशा : क्योंझरगढ़ स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे - Three bogies derailed Keonjhargarh station
🎬 Watch Now: Feature Video
क्योंझरगढ़ स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और डिब्बे से अलग हो गए. कहा जा रहा है कि ट्रेन लौह अयस्क को नयागढ़ साइडिंग ले जा रही थी. रेलवे अधिकारी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.