कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, शादी पार्टी में डीजे की धुन पर झूमे हजारों लोग, केस दर्ज - tapi nizar in wedding ceremony
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने गाइडलाइन जारी की, लेकिन इसके बावजूद लोग इसका बढ़चढ़ कर उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तापी जिले के निझर तालुका के वेलदा गांव से सामने आया, जहां शादी समारोह में एक साथ हजारों लोग शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जोगभाई भिखाभाई पाडवी नाम के एक शख्स के घर पर शादी समारोह सम्पन्न हो रहा था, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैस इतनी संख्या में एकत्र लोग डीजे की ताल पर झूम रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.