बिना देखे सड़क पार कर रही थी महिला, अचानक ही आई तेज रफ्तार बस और फिर... देखें वीडियो - महिला तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाल बाल बची
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक में मैंगलोर जिले के उल्लाल तालुक के तौदुगोली के पास नरिंगाना में एक महिला तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाल-बाल बची. महिला बिना देखे ही सड़क पार कर रही थी, जब एक तेज रफ्तार बस उसी तरफ आ गई और लगभग उसे टक्कर लगते-लगते बची. बस के चालक ने बड़ी ही सूझबूझ से बस को एक ओर मोड़ दिया, जिससे महिला की जान बच गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा कुछ दिनों पहले का है. जानकारी के अनुसार मैंगलोर से मुदीपु जा रही गोपालकृष्ण निजी बस के चालक ने महिला को बचाने के लिए बस को एक ओर मोड़कर तेजी से ब्रेक लगा दिया. हादसे का यह मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.