केदारनाथ धाम में दीवार पर उकेरी गई तस्वीर बनी आकर्षण का केंद्र - baba kedar grand picture made in wall
🎬 Watch Now: Feature Video
केदारनाथ धाम में एक श्रृद्धालु ने भगवान शिव की तस्वीर को दीवार पर उकेरा है. केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक घर के दीवार पर उकेरी गई भगवान शिव की तस्वीर यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रही है. दीवार के एक पूरे हिस्से में उकेरी गई यह तस्वीर अनेक रंगों से सजी हुई है. जिसे महाराष्ट्र पुणे के रहने वाले नीलेश ने बनाया है. केदारनाथ मंदिर के ठीक आगे पैदल यात्रा मार्ग की ओर एक घर पर उकेरी गई भगवान शिव की तस्वीर देखते ही बन रही है. तस्वीर को देखकर बाबा केदार के भक्त जयघोष लगाते दिखाई दे रहे हैं. दीवार के एक पूरे हिस्से में उकेरी गई यह तस्वीर अनेक रंगों से सजी हुई है.