इस दादी की दौड़ देख बड़े-बड़े रह गये हैरान, देखें वायरल वीडियो - 80 years old woman won the race in Meerut
🎬 Watch Now: Feature Video
यह वीडियो है मेरठ की रहने वाली बीरी देवी की. जिन्होंने 100 मीटर की दौड़ महज 49 सकेंड में पूरा कर लिया. बीरी देवी ने 100 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था. बुज़ुर्ग महिला को ऐसे दौड़ते देख बच्चे भी आश्चर्यचकित थे. आपको जानकर हैरत होगी कि 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला ने मात्र 49 सेकेंड में सौ मीटर की दूरी तय कर ली. मेरठ के वेद इंटरनेशनल स्कूल में क्रीड़ा भारती मेरठ व ग्लोबल सोशल कनेक्ट की ओर से मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रथम मास्टर्स जिला एथलेटिक मीट- 2022 में बीरी देवी भराला ने यह कारनामा किया है. बीरी देवी बाकायदा कैप लगाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करती नज़र आईं. बुज़ुर्ग महिला दौड़ रही थीं तो चक दे इंडिया का गीत बज रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST