तेलंगाना के युवक ने 3 डिग्री तापमान में किया 108 बार सूर्य नमस्कार - 3 डिग्री तापमान में 108 बार सूर्य नमस्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेरिका में तेलंगाना के मारिपल्ली प्रवीण ने 23 मिनट में 108 सूर्य नमस्कार करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. मारिपल्ली प्रवीण ने यह कारनामा अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के मैडिसन में जमी हुई झील पर किया. मारिपल्ली प्रवीण, जगतियाल जिले के मेटपल्ली मंडल के वेल्लुल्ला गांव के रहने वाले हैं. प्रवीण ने तीन डिग्री तापमान में 23 मिनट में 108 बार सूर्य नमस्कार किया. बता दें कि प्रवीण चार वर्षों में लगभग 11 पहाड़ चढ़कर मशहूर हस्तियों द्वारा प्रशंसा पा चुके हैं. प्रवीण वडोदरा में योग प्रशिक्षक के रूप में काम कर चुके हैं. अब तक उन्होंने हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश कैलाश, नेपाल में माउंट एवरेस्ट बेस्ट कैंप, माउंट मेरी, फ्रांस में मोंट ब्लैंक, जर्मनी में ग्रुप टेन, ऑस्ट्रेलिया में स्टीन और माउंट जॉर्ज पर चढ़ाई की है. इसके साथ ही प्रवीण ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपनी जगह बनाई है.
Last Updated : Feb 25, 2021, 7:16 PM IST