खैरताबाद में नहीं बनेगी विशाल गणेश प्रतिमा, एक फीट की मूर्ति बनाई गई - लॉकडाउन से पड़ रहा असर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस फैलने के कारण इस साल तेलंगाना की प्रसिद्ध खैराताबाद गणेश प्रतिमा पर भी इसका असर होता नजर आ रहा है. यहां 1954 से लगातार हर साल गणेशजी की विशाल मूर्ति स्थापित की जाती है. गणेश उत्सव के दौरान यहां स्थापित की जाने वाली मूर्ति देशभर में सबसे ऊंची होती है. लेकिन इस साल, कोविड -19 फैलने के कारण, समिति ने फैसला लिया है कि इस साल मूर्ति की ऊंचाई उतनी नहीं होगी, न ही यह उतनी भव्य होगी. समिति के संयोजक संदीप ने कहा कि खैराताबाद गणेश की विशाल प्रतिमा, जिसे 1954 से साढ़े छह दशक से भक्त पूज रहे थे, उसे बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया है. इस साल सिर्फ एक फीट की गणेश मूर्ति बनाई जाएगी.