बीजेपी और जेडीयू जाति-धर्म की बात करती है, हम मुद्दे की बात करते हैं : तेजस्वी यादव - ETV bharat Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधान परिषद के चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय जनता दल के 6 विधान पार्षद शुक्रवार को पटना में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत के बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि ये जीत पार्टी के कार्यकर्ता और बिहार की जनता की है. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें एम-वाई के नाम पर एक दायरे में बांधकर रखने की कोशिश की गई, जबकि ऐसा नहीं है. हमें सभी जाति और लोगों से वोट मिलते हैं और सभी समुदाय से नेता चुनकर आरजेडी के हाथ को मजबूत करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू जाति-धर्म की बात करती है, लेकिन हम मुद्दे की बात करते हैं. इसीलिए जनता का समर्थन लगातार हमें और ज्यादा मिल रहा है. सुनिए तेजस्वी ने और क्या-क्या कहा..