तमिलनाडु: अजब रेनकोट पहने नजर आईं बकरियां, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो - Goats seen wearing strange raincoats
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के तंजावुर में रेन कोट पहने बकरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इन बकरियों का स्वामित्व और रखरखाव तंजावुर जिले के ओरथानाडु के किसान गणेशन (70) के पास है. वह अपने मवेशियों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं. बारिश में उनकी बकरियां भीग न जाएं, इसके लिए उन्हें बारिश से बचाने के लिए उन्होंने चावल की थैलियों के कुछ रेनकोट सिल दिए. उन्होंने अपनी बकरियों को उन रेन कोट को पहना दिया, जिसे पहनाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST