मजदूर खा रहे थे दर-दर की ठोकर, मदद के लिए आए पूर्व विधायक - पूर्व विधायक एम के सोमशेखर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस से फैली महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. इसका सीधा प्रभाव प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है. इस बीच कर्नाटक के मैसूर में तमिलनाडु के प्रवासी मजदूर फंसे हैं. वह पास लेने के लिए मैसूर जिला कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे थे. वह लोग 120 किलोमीटर का सफर तय करके मैसूर पहुंचे थे. ईटीवी भारत की खबर से जब यह बात पूर्व विधायक एम के सोमशेखर के संज्ञान में आई तो वह उनकी मदद के लिए सामने आए. उन्होंने उनकी आर्थिक सहायता की और मैसूर में उनके रुकने का इंतजाम किया. उन्होंने बताया कि प्रवासियों को 14 दिन बाद उनके गृह राज्य भेजा जाएगा.