फिल्मी अंदाज में सूरत क्राइम ब्रांच ने बदमाशों को पकड़ा, देखें वीडियो - फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया अपराधी
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के सूरत शहर में एक क्रिमिनल गैंग को पकड़ने की घटना किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन की तरह था और ये सीन बारडोली दस्तान फाटक के पास देखने को मिली. सूरत में चिखलीघर गैंग अपनी करतूतों की वजह से कुख्यात है. चिखलीघर गैंग के सदस्यों को काबू करने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और ऐन वक्त पर उन्हें धर दबोचा. सूरत क्राइम ब्रांच के करीब 10 से 15 पुलिसकर्मियों ने लाठियां लेकर एक कार में भागने की कोशिश कर रहे गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया. जिसका वीडियो सामने आने के बाद ये पूरी घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपराधियों को काबू करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल भी किया गया है. सूरत क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने न केवल शहर से बाहर निकलने के सभी रास्तों को सील कर दिया, बल्कि चौकियों पर रणनीतिक रूप से अधिकारियों को भी तैनात कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST