टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए सुपर संडे, देखिए गर्व के शानदार पल - Tokyo Olympics Badminton LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12643044-751-12643044-1627832527715.jpg)
टोक्यो ओलंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए दोहरी खुशियों वाला रहा. एक तरफ पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहार रचा तो दूसरी तरफ हॉकी टीम ने 41 वर्ष बाद गौरव का क्षण प्राप्त किया और ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के बाद सिंधु ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. इतने सालों तक कड़ी मेहनत की. मुझे लगता है कि मैंने वास्तव में अच्छा किया है. मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं चल रही हैं. क्या मुझे खुशी होनी चाहिए कि मैंने कांस्य जीता या दुख की मैंने फाइनल में खेलने का अवसर खो दिया?