न्यायमूर्ति रंजन गोगोई पर बोले केटीएस तुलसी- ऐसा पाखंड स्वीकार्य नहीं - KTS Tulsi on ranjan gogoi
🎬 Watch Now: Feature Video
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली. कांग्रेस, लेफ्ट आदि राजनीतिक दलों के सदस्यों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट किया. उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर रंजन गोगोई जैसे ही शपथ लेने पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया. इस मसले पर राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने कहा कि इस तरह का पाखंड स्वीकार्य नहीं. ईटीवी भारत से बातचीत में तुलसी ने कहा - 'यह संवैधानिक संतुलन और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर असर डालता है. जस्टिस गोगोई खुद विभिन्न भाषणों और व्याख्यानों में, सीजेआई या किसी अन्य न्यायाधीशों को दिए जा रहे किसी भी पोस्ट रिटायरमेंट की निंदा करते थे. वह जो कहते हैं और जो करते हैं, उसके बीच एक अंतर है.'