उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लकड़ी की प्रतीमांए बना रहे शौकत अली - लकड़ी की मूर्तियों का रूप
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सैदनंगली में रहने वाले मूर्तिकार शौकत अली को आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. उनके द्वारा बनाई गई प्रतिमाओं ने उन्हें ऐसी पहचान दी है कि पूरे क्षेत्र का सर गर्व से ऊंचा हो गया है. शौकत अली द्वारा बनाई गई लकड़ी की प्रतिमाओं ने भारतीयों के साथ-साथ विदेशियों को भी दीवाना बना दिया है. शौकत अली ने अपनी कला के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी शिक्षक से यह कौशल नहीं सीखा है, बचपन का शौक किशोरावस्था तक एक शिल्प बन गया और बस लकड़ी की मूर्तियों का रूप ले लिया.