Stalin Statement on Sanatana: सनातन धर्म के खिलाफ बयान बाजी का विरोध करेगा विश्व हिंदू परिषद - विश्व हिंदू परिषद
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 6, 2023, 9:53 PM IST
नई दिल्ली में सनातन धर्म के विरोध में होने वाली बयान बाजी का विश्व हिंदू परिषद ने भी विरोध किया है. इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में गोष्ठी करेगी, जिसमें सभी समाज के लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं 2 से 6 नवंबर के बीच में होने वाली धर्म संसद में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बातचीत में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की विश्व हिंदू परिषद सनातन को लेकर के इस तरह की बयानबाजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और इसे लेकर अपना भी विरोध दर्ज करेगी. वही इंडिया बनाम भारत को लेकर वीएचपी अध्यक्ष ने कहा कि भारत को भारत कहना कहीं से गलत नहीं है. यह हमारी सभ्यता दर्शाता है ऐसे में अगर भारत कहा जाएगा तो ज्यादा अच्छा लगेगा. हम इंडिया का विरोध भी नहीं कर रहे हैं.