विदेश की नौकरी छोड़ टेरिस गार्डनिंग में जागी रुचि, देखें वीडियो... - A passion becomes a mission for Blany
🎬 Watch Now: Feature Video
मंगलुरू के लोग टेरिस गार्डनिंग में खूब आत्मनिर्भर बन रहे हैं. छतों पर बागवानी का यह क्रेज लोगों में काफी देखने को मिल रहा है, जो वास्तव में अच्छा भी है. इसी क्रम में मर्नामिकट्टा के ब्लैनी डी सूजा भी हैं, जिन्होंने खेती के प्रति अपने जुनून को टेरिस गार्डनिंग में ही बदल दिया. ब्लैनी कहते हैं कि जब खुद से लगाए हुए पेड़ों से फल या फूलों को उगते हुए देखते हैं, तो उन्हें आत्मीय खुशी मिलती है. मर्नामिकट्टा में ब्लैनी के घर के पास उनकी काफी जमीन है, जिस पर कई तरह के छायादार पेड़ हैं. इसके अलावा आम, काजू, नारियल, बेल, सेब, चीकू, बटर फ्रूट, ड्रम स्टिक ट्री, सीता फल, केले के पेड़, अंजीर और कई तरह के फलों के पेड़ हैं.
Last Updated : Jan 15, 2021, 7:24 PM IST