भारतीय वायुसेना की 87वीं वर्षगांठ : जानें क्या हैं खास इंतजाम - हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना दिवस समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय वायुसेना आज अपनी 87वीं वर्षगांठ मना रही है. इस दिन के लिए वायुसेना की ओर से कई खास इंतजाम किये गए हैं. इस दौरान सेना अपने बेड़े में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए अपाचे और चिनूक हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन भी करने वाली है. सेना की ओर से वायुसेना दिवस का समारोह गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन पर आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान सेना एक शानदार एयर शो भी लोगों के बीच पेश करने वाली है. आपको बता दें, इस वर्ष फरवरी-मार्च में वायुसेना ने अपने बेड़े में 15 चिनुक हेलीकॉप्टर शामिल किये थे. चिनूक एक अडवांस्ड मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर है. साथ ही यह मानवीय सहायता और लड़ाकू भूमिका में काम आता है. खास बात ये है कि इससे भारतीय वायुसेना की हेवी लिफ्ट क्षमता में भारी इजाफा हुआ है. वहीं वायुसेना ने इसी साल सितंबर में अपने जंगी बेड़े में आठ अपाचे अटैक चॉपर्स को भी शामिल किया था. अपाचे चॉपर के हमारी सेना में शामिल होने से भारतीय सेना अपने दुश्मनों को अपनी ताकत का जौहर दिखाने में ओर भी मजबूत हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, वायुसेना दिवस आठ अक्टूबर को मनाया जाता है और संयोगवश इस साल दशहरा भी आज ही के दिन है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस जा रहे हैं. वह फ्रांस की लड़ाकू जेट निमार्ता डसॉल्ट एविएशन कंपनी से 36 राफेल विमानों में से एक फाइटर जेट लाने जा रहे हैं.
Last Updated : Oct 7, 2019, 11:54 PM IST