मामूली कहासुनी पर नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा, वीडियो भी बनाया - सोनीपत युवक पिटाई वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव अगवानपुर में एक नाबालिग लड़के को खेत में ले जाकर पेड़ से उल्टा टांगकर पिटाई करने का वीडियो वायरल (sonipat boy beaten video) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने पीड़ित का पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चार आरोपितों में से भी दो आरोपी नाबालिग हैं. गिरफ्तार आरोपी अगवानपुर निवासी राहुल, गांधी नगर निवासी विशाल के साथ दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से पिटाई के दौरान प्रयोग की गई रस्सी व डंडा भी बरामद कर लिया है. बता दें कि, कई दिनों से युवक की पिटाई करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. सोमवार की रात पुलिस ने पीड़ित का पता लगा लिया. पीड़ित नाबालिग है और गन्नौर के गांधी नगर का रहने वाला है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह डीजे का काम करता है. 4 सितंबर को उसकी अपने पड़ोसी के साथ कहासुनी हो गई थी. अगले दिन 5 सितंबर को उसके पड़ोसी के बुलाने पर वह गांधी नगर में भोले के मंदिर के पास पहुंचा. वहां उसका पड़ोसी अपने दोस्त विशाल के साथ खड़ा था. पीड़ित के अनुसार दोनों उसे एक मृत गाय को जमीन में दबाकर आने की बात कहकर अपने साथ अगवानपुर स्टेडियम के पास खेतों मे ले गए और उसे पेड़ से उल्टा लटका कर मारपीट की.
Last Updated : Sep 14, 2021, 9:39 PM IST