संपत्ति की खातिर हैवान बेटे ने मां पर चाकू से किए कई वार - चाकू गोददकर
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु का एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हैवान बेटा अपनी मां पर चाकू से वार कर रहा है. जिसने मां बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. एक जन्म देनी वाली मां कभी नहीं सोची होगी कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर उसका बेटा उसकी सेवा करने की बजाय मारने पर उतारू हो जाएगा. यह घटना हृदय को झकझोर देने वाली है. इस घटना का पूरा वीडियो इसलिए नहीं दिखाया जा रहा है कि वीडियो बहुत ही वीभत्स है. दरअसल मां और बेटे के बीच यह विवाद संपत्ति को लेकर हुआ है. अलयाम्मल चेन्नई के वंडालूर में रहती हैं. उसने 18 साल पहले पति को खो दिया था और अपने चारों बच्चों का लालन-पालन अकेल ही किया. अलयाम्मल का बेटा भूपति से परिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते शुक्रवार भूपति अपनी मां के निवास पर आता है और घर पर तोड़-फोड़ करता है. इतना ही नहीं वह अपनी मां पर चाकू से कई बार हमला करता है. इसमें अलयाम्मल पूरी तरह से घायल हो जाती हैं. अलयाम्मल की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने भूपति को गिरफ्तार कर लिया और अलयाम्मल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.