सात वर्षीय बच्चे ने पेश की समाज सेवा की मिसाल, देखें वीडियो - सड़कों पर जलभराव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8505313-1100-8505313-1598013739842.jpg)
परेशानी आने पर हम सब शिकायत करते हैं, लेकिन कर्नाटक के बीदर जिले का सात वर्षीय बच्चा परेशानी काे सुलझाने का प्रयास कर रहा है. बीदर में एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण सड़कों पर जल भराव हो गया है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बीदर के सात वर्षीय लड़के ने गड्ढों को बंद करने की कोशिश की, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. सड़कों पर जल भराव के कारण लोगों को परेशानी होती थी. पैदल घर जा रहे लड़के ने बाइक सवारों की परेशानी को देखकर उसने सड़क से पानी निकालने के लिए सीवेज के पास जमा हुए कचरे को बाहर निकाला और अपनी क्षमता के अनुसार लोहे की मोटी चादर से बजरी और रेत को गड्ढों की तरफ धकेल दिया. देखें वीडियो...