अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश - निचले इलाकों में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर सोमवार सुबह से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. तो वहीं, अटल-टनल रोहतांग के दोनों छोर पर भी हिमपात हो रहा है. उपमंडल बंजार और आनी को आपस में जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा पर भी बर्फ के हल्के फाहे गिरे हैं. इसके चलते यहां पर चलने वाले वाहनों के फिसलने का भी खतरा बना हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों का रुख ना करने की सलाह दी है. इसी तरह लाहौल व मनाली की चोटियां सफेद हो गई है. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि देर रात से ही मनाली के साथ लगती पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है. इसके चलते सैलानी ऊंचाई वाले पहाड़ियों का रुख ना करें.