किंग कोबरा पकड़ते समय बाल-बाल बचा स्नेक कैचर, देखें वीडियो - close shave with king cobra
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के शिमोगा के पश्चिमी घाटों में किंग कोबरा पकड़ने के लिए प्रभाकर बहुत प्रसिद्ध हैं. प्रभाकर ने अब तक सौ से ज्यादा किंग कोबरा को रेस्क्यू किया है. सोमवार को उसके किसी परिचित ने अपने खेत में एक किंग कोबरा के होने की सूचना दी. वह किंग कोबरा को पकड़ने के लिए खेत में गए तब कोबरा पास के तालाब में चला गया. प्रभाकर कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी कोबरा ने हमला कर दिया. जिस कारण वह पानी में गिर गए और कोबरा ने उनके पैरों में डस लिया, लेकिन प्रभाकर ने हिम्मत नहीं हारी और कोबरा को पकड़ने के ऑपरेशन को जारी रखा. यह प्रभाकर की किस्मत थी कि वह कोबरा के सिर में डसने से बच गए.
Last Updated : Jan 13, 2021, 3:07 PM IST