Omni van collides: तमिलनाडु के त्रिची बाईपास के पास लॉरी और वैन के बीच भीषण टक्कर, देखें वीडियो - त्रिची बाईपास के पास लॉरी वैन टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु में त्रिची बाइपास के पास आज तड़के लॉरी और एक ओमनी वैन के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ओमनी वैन में सवार होकर मंदिर यात्रा पर निकले थे. वैन में परिवार के कुल 9 सदस्य सवार थे. वैन के सलेम जिले के एडापडी से कुंभकोणम में पहुंचने पर विपरीत दिशा से एक ट्रक आया और फिर इन दोनों के बीच टक्कर हो गई. ट्रक लकड़ी से लदा हुआ था. यह हादसा सुबह 3.50 बजे तिरुवासी गांव के पास त्रिची नंबर 1 टोलगेट के पास हुआ. इस हादसे में 4 महिलाओं सहित एक बच्चे की मौत हो गई है. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और 3 वैन में फंसे तीन सदस्यों को बचाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं 6 लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जिला पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना की जांच की.