न्याय की आस में 84 'सिख दंगा' के पीड़ितों ने निकाला कैंडल मार्च - 1984 के सिख दंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
1984 के सिख दंगों के पीड़ितों ने दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारा से लेकर रकाबगंज गुरुद्वारा तक कैंडल मार्च निकाली. इस कैंडल मार्च का आयोजन शिरोमणि अकाली दल ने किया था. इस दौरान मार्च में सैकड़ों सिखों ने भाग लिया, इसमें कुछ उस क्रूर नरसंहार के गवाह भी थे. इंदिरा गांधी की हत्या उनके सिख अंगरक्षकों ने कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामलें में एक अभियुक्त सज्जन कुमार की सुनवाई की है, जबकि इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और जगदीश टाइटलर भी आरोपी हैं. प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान भाजपा नेतृत्व वाली सरकार से न्याय भी उम्मीद जताई.