ज्ञानवापी विवाद : हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया...3 से 4 फीट बड़ा शिवलिंग मिला
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही सोमवार को पूरी हो गई है. मंगलवार को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी. हिंदू पक्ष ने वहां शिवलिंग मिलने का दावा किया है. इस दावे पर वाराणसी कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुरंत सील करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही वाराणसी कोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश देते हुए कहा है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और किसी को भी वहां जाने न दें. कोर्ट के आदेश के बाद वहां सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सीआरपीएफ को दी गई है. कमीशन की कार्यवाही के दौरान वादी पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी भी मौजूद रहे. इस पूरे मसले पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वीडियो में सुनिए उन्होंने क्या कहा...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST