कांग्रेस अपनी नीति से अलग हटकर कार्य नहीं कर सकती : शिव प्रताप शुक्ला - पूर्व वित्त राज्य मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रवासी मजदूरों के मुद्दों पर राजनीति पूरी तरह से हावी है. मजदूरों की चिंता कम और सियासत ज्यादा हो रही है. इस मुद्दे पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला का कहना है के प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रमिकों के लिए एक हजार बस उत्तर प्रदेश सरकार को देने की बात कही थी. ऐसे में उन्हें बधाई देने का मन कर रहा था, लेकिन आज जब यह पता लगा कि उन्होंने एक बार फिर बिहार के चारा घोटाले की याद दिला दी. बस में स्कूटर का भी नंबर दे दिया, थ्री ह्वीलर का भी नंबर दे दिया तो लगा कि कांग्रेस कभी भी अपनी नीति से अलग हटकर कार्य नहीं कर सकती.