जन्मदिन पार्टी में तलवार डांस पर पुलिस का एक्शन, हिरासत में लिए गए सात - जन्मदिन समारोह में तलवार लेकर नाचने
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में जन्मदिन के एक समोराह में अपने हाथ में कथित रूप से तलवार लेकर डांस करने के मामले में पुलिस ने सात व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. यह घटना रोजा इलाके की है. सोहिल नाम व्यक्ति द्वारा इस पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान सात लोगों ने कथित तौर पर हाथों में तलवार लेकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लिया और सात लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 107 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान इमरान, तबरेज, रशीद, अफरोज, तल्हा, सोहिल और जहीर के रूप में हुई है.