Security Breach: कर्नाटक के दावणगेरे में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, गाड़ी की तरफ भागा शख्स
🎬 Watch Now: Feature Video
दावणगेरे: कर्नाटक के दावणगेरे में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने उनके काफिले की ओर भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा में किसी तरह की चूक से इनकार किया है. एक व्यक्ति के सुरक्षा बैरिकेड को पार कर प्रधानमंत्री मोदी की कार के पास जाने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि कोप्पल के रहने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की गई है. दावणगेरे के पुलिस अधीक्षक सी बी ऋष्यनाथ ने इस घटना के संबंध में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी चूक से इनकार किया है. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ सुरक्षा में चूक जैसा कुछ भी नहीं हुआ है. वह प्रधानमंत्री के करीब भी नहीं आया था, उसे पहले ही पकड़ लिया गया था. कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आलोक कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में बताया जा रहा है, आज दावणगेरे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. यह एक असफल प्रयास था. उस व्यक्ति को तुरंत ही मैंने और विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) के जवानों ने पकड़ लिया. इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है.
(पीटीआई-भाषा)