कर्नाटक : महिलाओं के लिए मोबाइल टॉयलेट में तब्दील स्क्रैप बस - पुरानी बसों को महिलाओं के शौचालय में तब्दील
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर पश्चिम कर्नाटक परिवहन निगम (NWKRTC) ने खराब हो चुकी पुरानी बसों को महिलाओं के शौचालय में तब्दील किया है. NWKRTC के मुताबिक जल्द ही ये मोबाइल टॉयलेट सड़कों पर नजर आएंगी. इस बस में चार टॉयलेट, दो बेसिन, एक आइना, एक चाइल्ड केयर रूम और एक रेस्ट रूम रहेगा. बस के बाहर का हिस्सा हरे और गुलाबी रंग से रंगा गया है. जो इसे अन्य बसों से अलग बनाने के साथ इसकी पहचान आसानी से हो सकती है. इस पहल को लेकर महिलाओं से प्रतिक्रिया मिलने के बाद आने वाले दिनों में इस तरह की बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. NWKRTC के चेयरमैन वीएस पाटिल ने बताया कि खराब बसों की कीमत काफी कम है. बसों को सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाया गया है और भविष्य में इस तरह के बसों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य भी है.