School Locked by Locals : स्कूल में टीचर के पास मिली शराब, स्थानीय लोगों ने बंद किया स्कूल - Teacher found drunk
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू और कश्मीर के डोडा में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल को चंटी गांव के निवासियों ने बंद कर दिया. वह इस बात से नाराज थे कि स्कूल में एक शिक्षक के पास शराब मिली. शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक बिक्रम सिंह के खिलाफ जांच शुरू की है. ग्रामीणों के अनुसार, सिंह ने छात्रों से एक गिलास लाने को कहा, ताकि वह स्कूल परिसर के अंदर शराब पी सके. ग्राम प्रधान के अनुसार जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो सिंह ने नशे की हालत में हंगामा किया. गजोठ पंचायत के प्रधान देविंदर कोतवाल ने कहा कि शिक्षक पूर्व में भी कई बार ऐसा कर चुका है.