वैलेंटाइन डे पर फूलों की बिक्री पर असर, देखें वीडियो - वैलेंटाइन्स डे
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरु : कल वैलेंटाइन डे है. इसके लिए युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कर्नाटक में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस सिलसिले में ईटीवी भारत ने बेंगलुरु में रेजीडेंसी रोड नम्मा एक फूल की दुकान का जायजा लिया तो दुकान मालिक संकेत ने अपने अनुभव शेयर किए. ईटीवी भारत से बात करते हुए संकेत ने कहा कि इस बार कोरोना के चलते बिजनेस पर असर पड़ेगा. 24 साल की उम्र से बिजनेस कर रहे संकेत ने कहा कि हर बार जहां 200 से ज्यादा फूल के गुलदस्ते बिकते थे, वहीं इस बार 100 भी फूल के गुलदस्ते बिकने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्राहक भी डरे हुए हैं. वहीं, छात्र जो ज्यादा उत्सुक रहते हैं वे भी इस बार हमारी दुकान से दूरी बना रहे हैं.