अमृतसर के पेट्रोल पंप में लुटेरे को गार्ड ने किया ढेर, देखें वीडियो - अमृतसर पेट्रोल पंप लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
अमृतसर के जंडियाला गुरु के पास मल्लियां पेट्रोल पंप लूटने पहुंचे बदमाशों में से एक को वहां के सुरक्षाकर्मी ने गोली (robber killed by pertrol pump security guard) मार दी. वहीं, उसका साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया. वारदात रविवार देर रात की है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जंडियाला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पहले भी इस पेट्रोल पंप पर डकैती हो चुकी है. इसलिए गार्ड सतर्क हो गया और गार्ड की बहादुरी से पंप लूटने से बच गया. उन्होंने कहा कि लुटेरे की मौत हो गई है और उसके पास से एक पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST