श्रीनगर: तोताघाटी में भर-भराकर गिरा पहाड़, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य - भर-भराकर गिरा पहाड़
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर में बारिश (Rainfall in Srinagar) लोगों पर कहर बनकर टूट रही है और भूस्खलन से कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही खतरनाक बना हुआ है. ऋषिकेश-श्रीनगर एनएच-58 (National Highway-58) पर लगातार भूस्खलन (landslides) से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, हाईवे के तोताघाटी में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसी ही भयावह तस्वीर तोताघाटी से सामने आई है, जहां हाईवे पर देखते-देखते ही एक पहाड़ का हिस्सा भर-भराकर गिर पड़ता है. वह मार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है और मार्ग बंद होने की स्थिति में वाहनों को मलेथा, टिहरी, नरेंद्र नगर, ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया गया है. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी में बताया कि पहाड़ी से मलबा गिरने से मार्ग बंद हुआ. जिसको खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं और जल्द मार्ग को खोल दिया जाएगा.