गहरे कुएं में गिरी नीलगाय का ऐसे किया गया रेस्क्यू - Nilgai
🎬 Watch Now: Feature Video
गढ़वा में एक नीलगाय (Nilgai) कुएं में गिर गई. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे रेस्क्यू किया. ग्रामीणों ने वन विभाग से उसका इलाज कराने का आग्रह किया. जानकारी के अनुसार वन विभाग के पास रेस्क्यू का कोई साधन नहीं था. ग्रामीणों ने खुद से बल्ली और रस्सी का प्रयोग कर नीलगाय को रेस्क्यू (rescue) कर उसे वन विभाग को सौंप दिया. कुएं में गिरने से नीलगाय घायल हो गई थी. ग्रामीणों ने वन विभाग से उसका इलाज कराने का आग्रह किया. लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने इलाज की महज खानापूर्ति की. कर्मचारियों ने कहा कि नीलगाय ठीक है. वन विभाग के कर्मचारियों ने नीलगाय को कुछ दूर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.