जंतर मंतर पर जुटे हजारों आदिवासी, सरकार से मांगा जमीनों का मालिकाना हक - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के जंतर मंतर पर गुरुवार को देशभर से आये हजारों आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. भूमि अधिकार आंदोलन और वन अधिकार समन्वय समिति के बैनर तले आयोजित संसद घेराव विरोध प्रदर्शन के जरिये आदिवासी समुदाय ने सरकार से वन अधिकार कानून 2006 को पूर्णतः लागू करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों की स्पष्ट मांग थी कि उन्हें उन जमीनों का मालिकाना हक दिया जाए, जिन पर वो सौ साल से भी ज्यादा से रह रहे हैं या खेती कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय किसान सभा के नेता हन्नान मोल्लाह ने ईटीवी भारत को बताया कि केंद्र सरकार की अनदेखी की वजह से लगभग 20 करोड़ जनजातीय लोग, जिनमें से ज्यादातर किसान हैं, अपने अधिकारों से वंचित हो जाएंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यसभा सांसद केके रागेश ने गुरुवार को ही इस बाबत राज्यसभा के सभापति को नोटिस भी दिया है.