SKM की बैठक के बाद ईटीवी भारत से बोले राकेश टिकैत, 'जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, जारी रहेगा आंदोलन' - किसानों की कमेटी
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha meeting) की बैठक हुई. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत समेत कई दूसरे बड़े किसान नेता भी मौजूद रहे. बैठक के बाद राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. किसान नेता बलबीर राजेवाल, युद्धवीर सिंह, गुरनाम सिंह चढूनी, अशोक तावले व शिवकुमार कक्का कमेटी में शामिल होंगे. सरकार के पास दो दिन हैं बातचीत के लिए, अब 7 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक होगी. पांच सदस्यीय कमेटी अब सरकार के साथ बैठकर आगे की रूपरेखा तैयार करेगी, और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी ये आंदोलन जारी रहेगा.
Last Updated : Dec 4, 2021, 7:08 PM IST