1971 विजय दिवस: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को श्रद्धांजलि दी - Indias victory over Pakistan
🎬 Watch Now: Feature Video
![PTI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/pti-1716539472.jpeg)
By PTI
Published : Dec 16, 2023, 11:27 AM IST
|Updated : Dec 16, 2023, 12:36 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को विजय दिवस के अवसर पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अमर जवान पर पुष्पांजलि अर्पित की. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी. पाकिस्तान पर भारत की विजय के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. 16 दिसंबर, 1971 को लगभग 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया था. जम्मू कश्मीर में भी सैनिकों ने शनिवार को 'विजय दिवस' के अवसर पर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया. टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गौरव गौतम ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद नायकों को समृद्ध श्रद्धांजलि देने के लिए बलिदान स्तंभ युद्ध स्मारक की 'अनन्त लौ' पर पुष्पांजलि अर्पित की.