Rajkot Viral Video: राजकोट के बुजुर्ग ने बाइक पर किया स्टंट, वीडियो वायरल - राजकोट के बुजुर्ग ने बाइक पर किया स्टंट
🎬 Watch Now: Feature Video
आजकल सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए लोग बाइक स्टंट वीडियो बना रहे हैं. इन सबके बीच राजकोट में एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये बुजुर्ग स्टंट करते दिख रहे हैं. वह बिना किसी डर के बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं, स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शहर में इसकी चर्चा हो रही है. बुजुर्ग व्यक्ति राजकोट के 150 फीट रिंग रोड पर बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं. ये कभी बाइक पर सो रहे हैं तो कभी खड़े होकर बाइक चला रहे हैं. इस वीडियो में बाइक का नबंर साफ नजर आ रहा है. जिस जगह पर ये स्टंट कर रहे हैं वह शहर के रिंग रोड से 150 फीट ऊपर मावड़ी क्षेत्र के ओवरब्रिज का इलाका है. राजकोट पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है यह साफ तौर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. जांच पूरी हो जाने के बाद कार्यवाही की जायेगी.