मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: स्कूटी में घुसा विशालकाय अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
Python rescue in Manendragarh Chirmiri Bharatpur छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में एक अजीब घटना देखने को मिली. यहां एक स्कूटी में विशालकय अजगर घुस गया. अजगर को स्कूटी से बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में अजगर को निकालकर जंगल में छोड़ा गया. लगभग पूरी गाड़ी खोलने की नौबत आ गई. हालांकि ये इतना आसान नहीं था. विशालकाय अजगर की मौजूदगी में गाड़ी को खोलकर अजगर को बाहर निकाला गया और जंगल में छोड़ा गया. मनेंद्रगढ़ वनांचल क्षेत्र होने के कारण अक्सर यहां तेंदुआ भालू हाथी और अजगर रिहायशी इलाकों में आने के साथ ही घरों में भी घुस जाते हैं. python in scooty in manendragarh
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST