पंजाब पुलिस ने खेतों में काम करने वाले मजदूरों को बांटा मास्क और सेनेटाइजर - धान की बुवाई का पहला दिन
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब सरकार ने किसानों को 10 जून से धान लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत बुधवार से धान की आधिकारिक बोआई शुरू हो गई. बरनाला जिले में इस बार एक लाख 10 हजार हेक्टेयर में धान बोया जाएगा, जिसमें 30 हजार हेक्टेयर किसानों ने धान बोया है. लॉकडाउन के कारण धान की बोआई के लिए किसानों की सबसे बड़ी समस्या प्रवासी मजदूरों की कमी आ रही है, जिसके कारण किसानों ने स्थानीय मजदूरों की मदद से बोआई की. धान की बोआई के पहले दिन पंजाब पुलिस ने खेतों में काम करने वाले किसानों और मजदूरों को मास्क और सेनेटाइजर और साबुन बांटा. इसके साथ ही सभी को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया गया.