कनाडा : चीन के खिलाफ भारतीय समुदाय का कड़ा विरोध प्रदर्शन - स्टोप किलिंग पीपल इन इंडिया
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय नागरिकों ने कनाडा में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग हाथ में 'बैकऑफ चाइना', 'स्टोप किलिंग पीपल इन इंडिया', और 'डोंट थ्रेटन' जैसे पोस्टर लिए नजर आए. लोगों ने हाथ में भारत का झंडा भी पकड़ा हुआ था. भारत-चीन के बीच एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल पर बीते दिनों हुई हिंसक झड़प के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. इस विरोध में एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि चीन ने अपने पड़ोसियों को डराकर रखा है. चीन इस समय विश्व का सबसे बड़ा भूमाफिया बन गया है.