Procession of Miscreants: उज्जैन में निकली बदमाशों की बारात ऐसी भी, ढोल की थाप पर निकला चवन्नी अठन्नी गैंग का जुलूस - ढोल की थाप पर उज्जैन चवन्नी अथानी गैंग की जुलूस
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। राज्य शासन के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन लगातार आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने के लिए आए दिन एडवाइजरी जारी करता है. इसके साथ ही लोगों से भी अपील की जाती है कि ऐसी पोस्ट ना करें जिससे भय उत्पन्न हो. इसके बावजूद कुछ बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और ऐसी आपत्तिजनक और भय पैदा करने वाली पोस्ट कर आम जनता पर धौंस जमाते हैं. ऐसा ही एक मामला उज्जैन के चिमनगंज थाना से सामने आया है. यहां से पुलिस ने चवन्नी अठन्नी गैंग के नाम से सक्रिय पांच बदमाशों को बैंक डकैती की योजना बनाने और सोशल मीडिया पर पिस्टल लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के ही क्षेत्र में ढोल बजाते हुए गैंग के सदस्यों को फटे कपड़े पहनाकर जुलूस निकालकर समाज को भय मुक्त बनाने का संदेश देने की कोशिश की. पुलिस ने बदमाशों को पूरे रास्ते उठक-बैठक भी लगवाई. (Procession of Ujjain Chavanni Athanni) (procession of miscreants in Ujjain)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST