Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रास्ते में इंतजार कर रहे बच्चों को गाड़ी रोककर दी चॉकलेट - करुणागपल्ली श्रीक्कड हरिजन वेलफेयर स्कूल
🎬 Watch Now: Feature Video
कोल्लम: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज केरल में रास्ते में इंतजार कर रहे स्कूली बच्चों के समूह को चॉकलेट वितरित की और उनसे बात भी की. अपने दो दिवसीय केरल दौरे के दौरान, राष्ट्रपति कोल्लम जिले में माता अमृतानंदमयी आश्रम से लौट रही थीं, इसी दौरान उन्होंने काफिले को रोका और बच्चों को चॉकलेट बांटी. राष्ट्रपति का अपने आधिकारिक वाहन से बाहर निकलने और करुनागपल्ली में सुबह बच्चों को चॉकलेट देने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. उत्साहित बच्चों को अपनी कार के आगे लहराते देख राष्ट्रपति ने काफिले को तटीय राजमार्ग पर अचानक रोक दिया. उनमें करुणागपल्ली श्राइक्कड हरिजन वेलफेयर स्कूल के छात्र भी थे. द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाने वाले बच्चों का उत्साह देखा और वाहन को रोक कर उनके पास पहुंचीं. सबसे हाथ मिलाने के बाद राष्ट्रपति ने बच्चों को चॉकलेट भी दी. उनके साथ तीन मिनट बिताकर वह वापस लौटीं.