मसूरी: बर्फबारी के कारण जाम में फंसी प्रसव पीड़िता, लोगों ने इस तरह पहुंचाया अस्पताल - बर्फबारी के कारण जाम में फंसी प्रसव पीड़िता
🎬 Watch Now: Feature Video
पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बर्फबारी और लंबे जाम के बीच पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिसाल पेश की है. भारी बर्फबारी के बीच जाम में फंसी प्रसव से पीड़ित महिला की गाड़ी को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. इसके लिए पीड़िता के पति ने सभी का आभार व्यक्त किया है. यह घटना देर शाम 8 बजे के आसपास की है. मालरोड पर बर्फबारी और जाम लगे होने की वजह से महिला का वाहन ग्रीन रेस्टोरेंट के पास फंस गया. इस दौरान लेबरपेन की वजह से महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. उसकी नाजूक हालत को देखते हुए महिला के पति ने लोगों से मदद करने का आग्रह किया, इस पर स्थानीय निवासी अनिल सिंह अन्नू ने अपने सहयोगियों से मदद मांगी. जिसके बाद स्थानीय लोग पीड़ित महिला की मदद करने के लिए आगे आए. उसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने वाहनों को सड़क किनारे कर पीड़ित महिला की कार को करीब दो किलोमीटर लंढौर बाजार होते हुए सिविल अस्पताल तक पहुंचाया. एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल द्वारा ने सभी विभागों को अलर्ट किया गया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला के इलाज के लिए तत्काल कार्रवाई की गई. वहीं, काफी मशक्कत के बाद जच्चा और बच्चा को सकुशल बचाया गया.