गर्भवती को डोली में बैठाकर चार किलोमीटर पैदल चले, तब मिली एंबुलेंस - जंगलों के रास्ते महिला गई अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. कीनझार में तमांग गांव के स्थानीय एक गर्भवती महिला को पानी भरने वाले बर्तन में बैठा कर इलाज के लिए ले गए. उन्हें एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए लगभग चार किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा. ग्रामीणों ने चार किलोमीटर का रास्ता जंगल से होकर तय किया. गांव में सड़क का अभाव है और पंचायत स्वास्थ्य केंद्र में अक्सर कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ता है.