अचानक अलकनंदा नदी का बढ़ा जलस्तर, बीच धार में फंसे जेसीबी ड्राइवर और हेल्पर की ऐसे बची जान - अलकनंदा नदी में फंसे युवकों का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर जल विद्युत परियोजना (Srinagar Hydropower Project) ने अचानक डैम से पानी छोड़ दिया. जिससे अलकनंदा नदी किनारे काम कर रहे पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर और हेल्पर पानी के बहाव में फंस गए. देखते ही देखते दोनों डूबने लगे. तभी पुलिस देवदूत बनकर मौके पर पहुंची और दोनों का सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, एक पोकलैंड मशीन एनआईटी के पास अलकनंदा के किनारे काम कर रही थी. तभी अचानक जीवीके (GVK) ने डैम से पानी छोड़ दिया. जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया. इतना ही नहीं पोकलैंड मशीन के चालक धर्मेंद्र पुत्र प्रकाश (उम्र 41 वर्ष), निवासी- रोहतक, हरियाणा और हेल्पर लकी पुत्र रमेश नदी में फंस गए और डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान पुलिस टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद चालक और हेल्पर को सकुशल नदी के बहाव से बाहर निकाला. जिससे उनकी जान बच पाई.